Hindustanmailnews

बेटे को सेना से रिजेक्ट करने के बाद से ही डिप्रेशन में था आरोपी गार्ड

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र के कृष्णबाग कॉलोनी में गुरुवार देर रात जीजा-साले की गोली मारकर हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। विवाद की शुरुआत चार साल के बच्चे से हुई। उसने आपस में झगड़ रहे पालतू कुत्ते को पत्थर मार दिया था। यह कुत्ता आरोपी बैंक गार्ड राजपाल राजावत के बेटे सुधीर उर्फ साहिल का था। उसने पत्थर मारने पर आपत्ति ली और बात मारपीट तक पहुंच गई। बेटे से हुए विवाद में आरोपी राजपाल भी कूद गया। कुत्ते को पत्थर मारने वाले बच्चे के परिवार पर गार्ड ने फायर कर दो लोगों की जान ले ली थी। बताते हैं कि राजपाल बेटे को सेना में भर्ती कराना चाहता था, लेकिन उसे वहां से रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद ही राजपाल डिप्रेशन में चल रहा था।

छोटी-छोटी बात पर निकाल लेते थे बंदूक
गुरुवार रात कृष्णबाग कॉलोनी में हुए गोलीकांड में जान गंवाने वाले विमल और उनके साले राहुल वर्मा का पूरा परिवार उजड़ गया है। दोनों अपने घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। कॉलोनी के लोग बताते हैं कि राजपाल और उसका बेटा व भतीजा तीनों ही गुस्सैल प्रवृत्ति के हैं। छोटी-छोटी बात पर बंदूक निकाल लेते थे। कई बार इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन खजराना थाने में सुनवाई नहीं हुई।

मृतक विमल के बड़े भाई
ने सुनाई आपबीती
मृतक विमल के बड़े भाई प्रमोद की मानें तो कुत्तों की लड़ाई सुलझाने के दौरान आरोपी राजपाल और उसके बेटे सुधीर व भतीजा शुभम आ गए। उन्होंने मुझे मारा। तभी मेरे घर की छत पर दाल- बाटी बना रहे पंकज, राहुल (मृतक), धीरज, रवि, अंकित, सचिन और विमल (मृतक) आ गए। यहां फिर से थोड़ी नोकझोंक हुई। तभी गार्ड अंदर भागा और तलवार ले आया। उसकी पत्नी ने धक्का देकर उसे अंदर किया। बेटे फिर भी हमसे लड़ते रहे। तभी गार्ड बंदूक लेकर गैलरी पर पहुंचा। उसने सीधे मेरे भाई विमल को गोली मारी। दूसरी गोली राहुल (विमल का साला) को मारी। दोनों जख्मी हुए तो तीसरा फायर किया। फिर मैं रिक्शा लेने दौड़ा तो मुझ पर गोली दागी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights