Hindustanmailnews

मेट्रो ट्रेन का इंतजार खत्म होने के करीब, एमडी मनीष सिंह ने कार्यों का लिया जायजासितंबर में ट्रायल रन की तैयारी……….

इंदौर में मेट्रो ट्रेन चलाने के पूर्व ट्रायल रन का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। ट्रायल रन की की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। संभवत: सितंबर के पहले पखवाड़े में ट्रायल रन हो जाएगा। इसी माह वडोदरा से ट्रेन के कोच इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे। खास बात यह है कि भोपाल के पहले इंदौर में ट्रायल रन होगा। मेट्रो रेल कॉर्परेशन के एमडी मनीषसिंह ने शुक्रवार को अफसरों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा की और काम में तेजी लाने सहित अन्य मामलों में भी दिशा-निर्देश दिए। एमडी ने एक बार फिर सभी को स्पष्ट रूप से अवगत करवाया कि इसी वर्ष सितंबर में होने वाले ट्रायल रन की समय सीमा अपरिवर्तनीय है। इससे पहले आवश्यक सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए।
प्रदेश सरकार की विधानसभा चुनाव के मौके पर इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन का तोहफा देने की तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप सितंबर में ट्रायल रन किया जाना है। इसके लिए मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अफसर दिन-रात जुटे हुए हैं। विभिन्न निर्माण कार्य में जुटी कंपनी ने भी काम की रफ्तार बढ़ा दी है। सितंबर के पहले पखवाड़े में ट्रायल रन की तैयारियां हैं। कोच वडोदरा स्थित कोच कंपनी से 21 अगस्त को इंदौर के लिए रवाना होने शुरू हो जाएंगे। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह द्वारा भोपाल एवं इंदौर में निरंतर निर्माण कार्यों की समीक्षा की जा रही है। सितंबर माह में होने वाले मेट्रो ट्रायल रन के मद्देनजर एमडी सिंह शुक्रवार को इंदौर मेट्रो साइट्स का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सिंह द्वारा निर्देश दिए गए कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर दिन-रात कार्य कर तय समय मे पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने इस माह अंत तक ट्रायल रन के लिए अधोसंरचना संबंधी सभी कार्य पूर्ण करने के लिए कहा।

’एमडी सिंह द्वारा ट्रायल रन के मद्देनजर शुक्रवार की सुबह गांधी नगर मेट्रो डिपो में सभी संबंधित विभागों के साथ निरीक्षण कर कार्य समय पर सुरक्षा के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
’अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि ट्रायल रन के लिए सभी महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएंगे।
’एमडी ने मेट्रो डिपो एवं वायाडक्ट को जोड़ने वाली लाइन एवं यार्ड, टेस्ट ट्रैक, सब-स्टेशन इत्यादि पर विस्तार से निरीक्षण किया एवं प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की।
’एमडी द्वारा स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी जरूरी कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए सिविल तथा सिस्टम कान्ट्रैक्टर को निर्देश दिए कि आपस में सामंजस्य बिठा सभी कार्य तय समय में सुनिश्चित किए जाएं। अधिकारियों ने स्टेशन की कार्य प्रगति रिपोर्ट देते हुए आश्वासन दिया इसी माह के अंत तक ट्रायल के लिए जरूरी सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
’सिंह द्वारा स्टेशन कान्ट्रैक्टर को निर्देशित किया गया कि बचा हुआ काम जल्द पूर्ण करके ट्रैक्शन कान्ट्रैक्टर को सुपुर्द कर दें, ताकि थर्ड रेल का कार्य भी तय समय सीमा में समाप्त हो सके। थर्ड रेल के द्वारा ही ट्रेन को चलाया जाएगा।
’साथ ही लिफ्ट एवं एस्केलेटर के बचे हुए कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
’एमडी द्वारा कान्ट्रैक्टर को निर्देश दिए कि साफ-सफाई एवं हाउस्कीपिंग के कार्यों को भी साथ-साथ किया जाए, उसके बाद सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights