Hindustanmailnews

कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंचे शुभमन..

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है। शुभमन 43 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 25वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन ने एक अर्धशतक लगाया था।
आईसीसी ने यह रैंकिंग वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद जारी की है। टी20 प्रारूप में इससे पहले शुभमन की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30वां स्थान थी। ये उन्होंने फरवरी में हासिल की थी। तब उन्होंने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाये थे।
वहीं शुभमन के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल भी 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यशस्वी ने भी इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज बैंडन किंग को भी उनकी धमाकेदार पारी का लाभ मिला है। किंग ने नाबाद 85 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। इस पारी के साथ ही वह पांच पायदान ऊपर आकर अब 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि काइल मेयर्स दो पायदान के लाभ के साथ ही 45वें और शिमरॉन हेटमायर 16 पायदान की छलांग लगाकर 85वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights