भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। कोहली अपनी फिटनेस और क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भी कोहली के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया से होने वाली कमाई को लेकर विराट कोहली चर्चा में बने हुए हैं।
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए 11.45 करोड़ रुपये लेते हैं। लेकिन इस खबर को विराट कोहली ने अब पूरी तरह से नकार दिया है। कोहली के मुताबिक उन्हें एक इंस्टा पोस्ट के लिए इतने पैसे नहीं दिए जाते हैं। कोहली ने मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों को गलत करार दिया है।
कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं। विराट कोहली के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में कोहली के अलावा रोनाल्डो और दूसरी बड़ी हस्तियों की भी सोशल मीडिया से होने वाली कमाई का जिक्र किया गया था।
विराट कोहली का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कोहली को लेकर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि इनकम टैक्स का चक्कर बाबू भैया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा जब इतना बता ही दिया तो सच में कितने पैसे मिलते हैं वो भी बोल देते। दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। कोहली अब पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का मुकाबला 2 सितंबर को खेलते हुए मैदान पर नजर आएंगे।