इंदौर। इंदौर के पलासिया में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी आॅफिस के सामने ही रात में स्कूटर सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया। यहां विवाद करने के बाद वह जमकर एक दूसरे पर अपशब्दों की बौछार करते रहे। आवाज सुन बिल्डिंग के लोग बाहर आए। कुछ लोगों ने बालकनी से उनका वीडियो बना लिया। काफी देर तक हंगामा करते हुए युवक यहां से चले गए। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह जगह पलासिया थाने से भी कुछ ही दूरी पर है। पलासिया से साकेत की ओर जाने वाले रोड के इस वीडियो में स्कूटर सवार चार युवक सड़क पर दो युवकों से बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने के दौरान वे दोनों को धमका भी रहे हैं। यहां से निकलने वाले दूसरे वाहन चालक उन्हें देखते हुए जा रहे, लेकिन विवाद में बचाव करने से डरते रहे। कुछ लोग बचाव के लिए भी आगे आए, लेकिन मारपीट करने वाले युवकों ने उन्हें भी दूर कर दिया।