मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर सौहार्द और एकता बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है और इसी के तहत इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित दो मस्जिद और एक दरगाह पर पेट्रोल बम फेंकने वाले छह युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है।
डीसीपी आदित्य मिश्रा द्वारा बताया गया कि पश्चिम क्षेत्र में काफी संवेदनशील घटना सामने आई थी, जिसमें अज्ञात बदमाशों द्वारा दो मस्जिद और एक दरगाह पर पेट्रोल बम बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना का भी संवेदनशील थी और पूरे मामले में विशेष समुदाय के साथ बैठक कर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। शहर का माहौल खराब ना हो, इसको लेकर लगातार तमाम तथ्यों पर बातचीत चल रही थी और इसी के बीच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह युवक और एक युवती को पकड़ा गया है, जिन्होंने इस घटना को कार्य किया था। मुख्य आरोपी लक्की जगदाले (18), जीतू उर्फ बाबा खेडकर (22), आयुष वाघे (23), नयन उर्फ़ नितिन जगदाले (22), सत्यम उर्फ कार्तिक माटे (19), मीतेशा भेसे के साथ ही एक युवती को भी पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि आने वाले समय में और भी आरोपी बढ़ाए जा सकते हैं, क्योंकि इनके द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है, जिन पर रासुका तक की कार्रवाई को लेकर कार्य किया जा रहा है। यह तमाम पकड़ाए युवकों की दोस्ती कैफे में हुई थी और सभी एक दूसरे को जानते थे। पूरे घटनाक्रम में पकड़े युवती का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ शहर में घूम रही थी, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि यह युवक इस तरह की कोई घटना को अंजाम दे देंगे।