Hindustanmailnews

पिछले वर्ष जुलाई में दो बार खोले थे भदभदा डैम के गेट

अगस्त में भी 25 प्रतिशत खाली है बड़ा तालाब………………..

राजधानी में एक जून से चार अगस्त के बीच करीब 506.8 मिमी. वर्षा हो चुकी है, लेकिन यह सामान्य से 60.3 मिमी. कम है। पिछले वर्ष 2022 में अब तक 600 मिमी. वर्षा हो चुकी थी। वहीं जुलाई माह में ही बड़ा तालाब छलकने लगा था, जिसकी वजह से दो बार भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े थे। लेकिन इस बार कम वर्षा की वजह से बड़ा तालाब 25 प्रतिशत खाली है। अभी बड़े तालाब को फुल टैंक लेवल तक पहुंचने के लिए ढाई फीट पानी की जरूरत है। यही हाल शहर के अन्य जलाशयों का भी है। इस वर्ष जुलाई में बादल तो खूब आए, लेकिन वर्षा अन्य वर्षों की अपेक्षा कम हुई। पिछले वर्ष पहली बार 24 जुलाई को भदभदा डैम के गेट खोले गए थे। इसके बाद केरवा, कलियासोत व कोलार डेम का गेट भी खोला गया था। लेकिन जलस्तर कम होते ही डेम के गेट बंद कर दिए गए थे। इसके बाद 25 जुलाई को फिर एक बार सभी डैमों के गेट खोले गए थे। लेकिन इस बार अब तक बड़े तालाब में केवल 1200 एमसीएफटी पानी बढ़ा है। जिसके बाद बड़े तालाब का जलस्तर 2708 एमसीएफटी पर पहुंच गया है। वहीं इसे फुल टैंक लेवल तक पहुंचने के लिए अभी 880 एमसीएफटी पानी की और जरूरत है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights