Hindustanmailnews

200वां टी-20 खेलने वाला दूसरा देश बनेगा भारत

टेस्ट और वनडे के बाद भारतीय टीम ने अपनी नजरें टी-20 सीरीज पर जमा दी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद (पोर्ट आॅफ स्पेन) में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। यह भारत का 200वां इंटरनेशनल टी-20 मैच है। भारत 200 टी-20 खेलने वाला दूसरा देश बनेगा। इससे पहले पाकिस्तान 200 मैच पूरे कर चुका है। पाकिस्तान ने अब तक कुल 223 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं।
यह सीरीज भारत के लिए 2024 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम होगी, क्योंकि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप यहीं खेला जाना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बिना उतरेगी।
डोमिनिका में 171 रन के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद, यशस्वी जायसवाल संभावित रूप से डेब्यू कर सकते हैं। साथ ही मुंबई इंडियंस के टॉप बल्लेबाज तिलक वर्मा भी अपना डेब्यू टीम इंडिया के साथ कर सकते हैं। वर्मा अब पंड्या के साथ मिलकर भारत के मिडिल आर्डर को संभालेंगे। बॉलिंग में आवेश खान की वापसी हो सकती है। वे लखनऊ सुपर जायंट्स के स्ट्राइक बॉलर हैं।
पॉवेल की भारत के खिलाफ
बतौर कप्तान पहली सीरीज
वेस्टइंडीज के लिए यह सीरीज घरेलू टी-20 क्रिकेट की शुरुआत होगी। इस सीरीज के बाद कैरेबिया प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी। यह सीरीज रोवमैन पॉवेल के लिए बतौर कप्तान बड़ी परीक्षा की तरह होगी। पॉवेल बतौर कप्तान पहली बार भारत के खिलाफ खेल रहे है। साथ ही एमआई न्यूयॉर्क को एमएलसी जिताने वाले स्टार खिलाड़ी निकोलस पूर्ण इस सीरीज में अपने वापसी कर रहे हैं। पूरन और शिमरन हेटमायर का ऊपर स्पिन से निपटने का जिम्मा होगा।
बारिश की 40 फीसदी संभावना
त्रिनिदाद के मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान 40 फीसदी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे और उमस के साथ तापमान 30 डिग्री के आसपास होगा। वहीं, पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी। स्पिनर्स को आखिरी ओवरों में मदद करेगी। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights