Hindustanmailnews

नगर निगम की कचरा गाड़ी से रील बनाना युवा को पड़ेगा भारी

इंदौर। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए कई लोग कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं और इसी के तहत रील बनाने वाले युवाओं द्वारा बिना सोचे-समझे रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसके बाद जोन क्रमांक 7 के जोनल अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। दरअसल मामला यह है कि एक युवक और युवती द्वारा रील बनाकर स्टाग्राम और फेसबुक पर भेजकर वायरल की गई, जिसमें युवती द्वारा दोपहिया वाहन पर ना बैठने के बाद कहते हुए युवक उसे चार पहिया वाहन पर बैठाने का वादा कर उसे कचरे की गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ने चल दिया। भले ही कई लोग इस वीडियो को लेकर हंस रहे हो, लेकिन सरकारी वाहन का इस वीडियो में दुरुपयोग किया गया। फिलहाल देखते हैं जोनल अधिकारी पर किस तरह की कार्रवाई नगर निगम कर पाता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights