Hindustanmailnews

कैसे बचेगा सावन?????????

सावन को बचाने कहां तो प्रकृति-प्रेमी होने की बात कही जा रही है, पर दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं, जो इसे उजाड़ने पर तुले हुए हैं। ऐसा ही कुछ दिखा किला मैदान रोड पर। यहां गुटकेश्वर मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर लगे पेड़ों की कटाई भूमाफिया एवं कांग्रेस के एक तथाकथित कद्दावर नेता ने फिर शुरू की। 50 से 60 पेड़ों को पिछले दिनों भूमाफिया ने काट डाला था, वहीं एक बार फिर उस भूमाफिया ने अलसुबह से उक्त जमीन पर लगे पेड़ों को काटना शुरू कर दिया, जबकि इस दौरान क्षेत्रीय रहवासियों के साथ भाजपा पार्षद मनोज मिश्रा भी मौजूद थे। इसके विरोध में वे आंदोलन भी करेंगे। मुख्यमंत्री का संकल्प है कि आबोहवा को बचाने वे जहां भी रहें… एक पौधा जरूर लगाते हैं, पर इस तरह हरियाली पर कुल्हाड़ी उनके संकल्प पर प्रश्नचिह्न जरूर लगाती है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights