Hindustanmailnews

चतुर्थ समयमान वेतनमान की स्वीकृति2 नवीन तहसीलों के सृजन की मंजूरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में राज्य शासन के सभी विभागों के समान संवर्गों के लिये सुनिश्चित कॅरियर प्रोन्नयन योजना लागू करने की स्वीकृति दी गई। इस निर्णय से प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 35 वर्ष अथवा अधिक अवधि की सेवा होने की स्थिति में दिनांक 01 जुलाई, 2023 से चतुर्थ समयमान वेतनमान स्वीकृत हो सकेगा। चतुर्थ समयमान वेतनमान के दिशा-निर्देश जारी करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया। इस पर शासन पर अनुमानित व्यय भार 250 करोड़ रुपए आएगा।
शिवपुर-मड़वास नई तहसील बनाने की स्वीकृति- बैठक में नर्मदापुरम जिले में शिवपुर और सीधी जिले में मड़वास नई तहसील बनाने की स्वीकृति दी। इसके लिए तहसीलदार सहित कुल 34 पद स्वीकृत किए गए। दूरसंचार की सुगमता एवं विस्तार दिशा-निर्देश 2023 का भी अनुमोदन किया। इसमें यह किया है कि सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति पर स्थापित मौजूदा दूरसंचार अवसंरचना स्थल पर कोई व्यक्ति या एजेंसी खनन कार्य करता है, तो सामान्य पोर्टल के माध्यम से संबंधित अनुज्ञप्तिधारी को सूचित करेगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो : चौहान
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गरिमापूर्ण और देशभक्तिपूर्ण हो। मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो। स्वतंत्रता दिवस पर बेहतर साज-सज्जा हो। कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं। मुख्यमंत्री चौहान निवास स्थित समत्व भवन में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री चौहान 15 अगस्त को लाल परेड मैदान पर प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर उनके द्वारा दिए जाने वाले संदेश के लिए विभागों से जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ जनता से भी सुझाव भी मांगे जाएं। उनके सुझावों को भी संदेश में शामिल किया जाए। जिला मुख्यालयों पर भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम जन समारोह बने।

प्रमुख निर्णय
8 युवाओं को कला प्रशिक्षण फैलोशिप- 2023
8 4 नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति
8 नर्मदापुरम जिले में नवीन तहसील शिवपुर का सृजन
8 सीधी में नवीन तहसील मड़वास का सृजन
8 दूरसंचार की सुगमता एवं विस्तार दिशा-निर्देश 2023 का अनुमोदन
8 6 नवीन शासकीय आईटीआई की स्थापना की स्वीकृति
8 शा. पॉलीटेक्निक्, नर्मदापुरम में 4 नवीन पाठ्यक्रम की स्वीकृति
अन्य निर्णय
मंत्रि-परिषद द्वारा मुद्रा योजना की पूर्व से मौजूद इकाइयों के लिये, जिनका 01 सितम्बर 2022 के बाद नवीनीकरण किया जा रहा है, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में पात्र होने पर लाभांवित किये जाने के लिये योजना में नवीन उद्यम होने संबंधी प्रावधान से छूट दी जाने का निर्णय लिया गया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights