दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 के प्रशांत विहार इलाके में रविवार की सुबह 30 सेकेंड में जो कुछ हुआ, उससे देश की राजधानी दहल गई। बम धमाके की तीव्रता का अंदाजा सामने आए एक नए वीडियो से लगाया जा सकता है। दूसरी तरफ पाकिस्तान से चलने वाले कुछ टेलिग्राम चैनलों पर दिल्ली में हुए ब्लास्ट के पीछे खालिस्तान आॅपरेटिव्स का हाथ होने का दावा किया है।
सबसे पहले टेलीग्राम चैनल जस्टिस लीग इंडिया पर सीसीटीवी डालकर बम धमाके का दावा किया गया। मैसेज को पाकिस्तान से चैनल वाले कई टेलीग्राम चैनल पर सर्कुलेट किया गया। ये वो तमाम टेलीग्राम चैनल हैं, जो ज्यादातर कश्मीर में होने वाले आतंकी गतिविधियों की टीआरएफ की अपडेट्स शेयर करते हैं। आईएसआई हैंडलर के जरिए कश्मीर जिहाद से जुड़े टेलिग्राम चैनलों पर दिल्ली बम ब्लास्ट में खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने का इशारा किया गया है।
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, एफएसएल, सीआरपीएफ, एनएसजी और एनआईए के अफसर जांच करने में जुट गए। बारीकी से एक एक सबूत को इक्ट्ठा किया गया। हर एंगल से ब्लास्ट की इंटेंसिटी को चेक किया गया। इस धमाके बाद मौके पर एक दीवार से सफेद पाउडर के अवशेष मिले हैं। दिल्ली पुलिस एंटी टेरर यूनिट के साथ मिलकर इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही सीआरपीएफ स्कूल के आसपास के हजारों मोबाइल नंबरों को चेक किया जा रहा है।
धमाके का सीसीटीवी आया सामने- घटना से ठीक पहले का सीसीटीवी सामने आया है, जो बेहद डराने वाला है। जिस दुकान के सीसीटीवी में धमाके की तस्वीरें कैद हुईं… धमाके के बाद दुकान के बोर्ड से लेकर अंदर तक सारा सामान तहस-नहस हो गया। यहां तक कि दीवार में लगा सीसीटीवी भी लटक गए। धमाका इतना तेज था कि 2 किलोमीटर तक का इलाका हिल गया। जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त वहां पर दो गाड़ियां खड़ी थीं और धमाके से महज 3 सेकेंड पहले एक शख्स स्कूटर से गुजरता दिख रहा है। आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उनके सामने एक अलग ही मंजर था। पूरे इलाके में सफेद धुएं का गुबार था।