Hindustanmailnews

बादल-हवाओं ने निकाली सूरज की गर्मी

इंदौर। देश के दूसरे शहरों में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है। खंडवा और ग्वालियर जैसे शहरों में हिटवेव ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर रखा है। बात इंदौर की करें तो यहां हवा और बादलों ने सूरज की गर्मी निकाल दी है। आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो यहां 15 अप्रैल से 15 मई के बीच 30 दिन में छह दिन ही पारा 40 डिग्री के पार हुआ है, लेकिन 41 डिग्री तक नहीं पहुंचा। वहीं चांद की चांदनी के बावजूद रात में गर्मी पूरे वक्त परेशान करती रही।

मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। मप्र में 15-16 जून के आसपास मानसून आ जाएगा। यहां गर्मी का प्रकोप अप्रैल और मई में ही रहता है। 25 मई से हवा-आंधी शुरू हो जाती है। तापमान गिरने लगता है। मतलब 9 से 10 दिन और बचे हैं गर्मी के लेकिन जिस तरह से पिछले चार दिन से बादल और बरसात का दौर जारी है, ऐसे में पारा 41 पार करने की संभावना कम है। 2023 में 8 मई को पारा 41.9 और 12 मई को 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। हालांकि बाकी दिन तब भी पारा 40 डिग्री से कम ही रहा 15 मई तक।
दिन में राहत, रात में आफत : 30 दिन में छह बार ही पारा 40 डिग्री के पार गया है। जबकि रात का न्यूनतम तापमान 7 दिन ही 24 डिग्री से कम रहा और 24 दिन 24 से 27 डिग्री तक पारा गया है। इसीलिए दिन में भले गर्मी का अहसास कम हुआ हो लेकिन रात में गर्मी और उमस ने सोने में दिक्कत दी। 5 दिन ही दिन का पारा सामान्य से 1 से 2 डिग्री तक अधिक रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान 20 बार सामान्य से 1 से 4 डिग्री तक अधिक रहा। न्यनूतम तापमान 5 बार माइनस में गया। -1 से -2 तक कम रहा। दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो 19 दिन ऐसे थे जब पारा सामान्य से 1 से लेकर 5 डिग्री तक कम रहा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights