लखनऊ, एजेंसी। उत्तरप्रदेश की सबसे हॉट सीट रायबरेली और अमेठी सीट से कांग्रेस का सस्पेंस खत्म हो गया है। नामांकन के आखिरी दिन इन दोनों सीटों से कांग्रेस ने पत्ते खोलते हुए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। रायबरेली से राहुल गांधी, जबकि अमेठी से केएल शर्मा चुनाव लड़ेंगे। आज दोनों ही प्रत्याशी नामांकन फॉर्म भरेंगे। ये दोनों ही सीटें नेहरू और गांधी परिवार का गढ़ रही हैं, लेकिन पहली बार अमेठी सीट से गैर गांधी परिवार को कांग्रेस ने टिकट दिया है। दोनों सीट पर 20 मई को चुनाव होगा, जबकि नामांकन का आज आखिरी दिन है। अब ये दोनों ही प्रत्याशी इन सीटों से नामांकन भरेंगे। अमेठी गांधी परिवार का गढ़ रहा है। रायबरेली में राहुल का सामान बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप से होगा, वहीं अमेठी में शर्मा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से होगा। अमेठी सीट से राहुल गांधी 3 बार सांसद चुने गए थे, लेकिन साल-2019 को उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। केएल शर्मा सोनिया गांधी के करीबी मानें जाते हैं। वे रायबरेली सांसद प्रतिनिधि रह चुके हैं।