अमेठी, एजेंसी। हाई प्रोफाइल सीट अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा… इस सस्पेंस से आज पर्दा उठ सकता है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व किसी भी वक्त दोनों सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर सकता है। कांग्रेस चाहती है कि अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ एक बार फिर राहुल गांधी चुनाव मैदान में उतरें, जबकि रायबरेली में सोनिया गांधी की सियासी विरासत को बेटी प्रियंका वाड्रा आगे बढ़ाएं। हालांकि, राहुल और प्रियंका, दोनों राजी नहीं हैं। दोनों को मनाने की कोशिश जारी है।