आणंद, एजेंसी। गुजरात के आणंद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- एक चायवाले ने देश की इकोनॉमी को 11 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचा दिया। आज स्थिति यह है कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बाद भी कांग्रेस सरकार करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई। मोदी ने 10 सालों में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोल दिए। 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया… बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा किया। 20 प्रतिशत से भी कम घरों में वो नल से जल पहुंचा पाए, लेकिन अब 10 सालों में ही 75 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच गया, वहीं पाकिस्तान में आतंकवाद का टायर पंक्चर हो गया है। जो देश कभी आतंक एक्सपोर्ट करता था, आज वह आटे के इंपोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है। कभी जिसके हाथ में बम-गोला होता था, उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है।