अगर आप गर्मी की छुट्टियों में बाहर जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है… भोपाल से अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेनों वेटिंग चल रही है। रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं हैं, उनमें भी भारी वेटिंग चल रही है। भोपाल से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पुणे, जम्मू, पंजाब और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में अधिकतम 2 महीनों तक की वेटिंग चल रही है और यही स्थिति स्पेशल ट्रेनों की भी है। ऐसे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार भोपाल और मध्य प्रदेश के स्टेशनों से करीब 32 से अधिक ट्रेनें गुजरेंगी, यह वह ट्रेनें हैं जो मध्य प्रदेश के करीब 50 से अधिक स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। इन ट्रेनों की हालत की बात की जाए तो इसमें भी 70 प्रतिशत से अधिक ट्रेनों में डेढ़ से दो महीने की वेटिंग चल रही है। वहीं, आरकेएमपी से रीवा जाने वाली स्पेशल ट्रेन में पांच दिन बाद सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं।
पुणे-गोरखपुर के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 29 जून 2024 तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप कुल 26 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें 01431 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी (13 ट्रिप)- यह विषेष गाड़ी 28 जून तक तक प्रत्येक शुक्रवार और 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी (13 ट्रिप)-यह विषेष गाड़ी 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से चलाई जा रही है।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दौंड छोर लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गौंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।
एलटीटी-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य 29 जून तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप कुल 26 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 01123 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी (13 ट्रिप)- 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01124 गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी (13 ट्रिप) – यह विषेष गाड़ी 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से चलाई जा रही है।
इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट : ट्रेन दोनों दिशाओं में थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जंक्शन एवं बस्ती स्टेशनों पर रूकेगी।
रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 02185/02186 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 02185 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई (प्रत्येक रविवार ) को रीवा स्टेशन से गाड़ी संख्या 02186 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 29 जुलाई (प्रत्येक सोमवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से चलेगी।
इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट : रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून (प्रत्येक सोमवार) को रानी कमलापति स्टेशन से और गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून (प्रत्येक मंगलवार) को सहरसा स्टेशन से चलाई जाएगी।
इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट : रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मानसी, बेगुसराय, बरौनी,हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशनों पर रुकेगी।