Hindustanmailnews

30 अप्रैल को भिंड में राहुल 2 मई को मुरैना में प्रियंका

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी राहुल गांधी और प्रियंका के करीबी हुआ करते थे, लेकिन अब राहुल और प्रियंका उनके ही गढ़ ग्वालियर-चंबल में उनके खिलाफ हुंकार भरने जा रहे हैं, जिसकी धमक पूरे क्षेत्र तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी 30 अप्रैल को भिंड लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे, वहीं प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगी। तीसरे चरण में नौ संसदीय क्षेत्र मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में 7 मई को मतदान होने वाला है। इन नौ सीटों में से चार सीटें मुरैना, भिंड, ग्वालियर व गुना ऐसे क्षेत्र हैं, जो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आते हैं और इसे सिंधिया राजघराने के प्रभाव का क्षेत्र माना जाता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights