Hindustanmailnews

23 सड़कों से बदलेगी इंदौर की तस्वीर …….विकास को लगेंगे पंख

इंदौर। इंदौर की तस्वीर बलने वाली है। शहर और इससे जुड़े बाहरी इलाकों में सड़कों का जाल बिछने वाला है। सरकार ने मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए 468 करोड़ से ज्यादा की राशि दी है। सड़के बनने से जहां यातायात सुगम और बेहतर होगा वहीं विकास को भी पंख लगेंगे। साथ ही हजारों वाहन चालकों के अलावा सैकडों कॉलोनियों के रहवासियों को भी लाभ मिलेगा।
इंदौर को लोकसभा चुनाव के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है। सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 23 सड़कों के लिए 468.41 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। मास्टर प्लान की यह सड़के स्कीम फॉर असिस्टेन्स टू फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट के तहत बनाई जाएगी। निगम द्बारा नगरीय प्रशासन विभाग को इंदौर की 28 मास्टर प्लान सड़कों के लिए 688.32 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसमें से 23 सड़कों के प्रस्ताव को हरि झंडी मिलने के साथ ही 468.41 करोड़ की राशि इंदौर नगर निगम के खाते में जमा हो गई है।
शहर को सड़कों का महत्वपूर्ण तोहफा दिलाने में मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव की बड़ी भूमिका रही है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights