12 दिन में ही बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है। दरअसल, पूर्णिया बिहार की हॉट लोकसभा सीट है, जो बंटवारे में आरजेडी के खाते में चली गई। आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दे दिया, इसीलिए कांग्रेस ज्वॉइन करने 12 दिन बाद ही पप्पू यादव ने तय कर लिया कि 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। यादव की दावेदारी ने आरजेडी-कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी। पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट की। लिखा… बिहार में कठऊकअ गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख लालू है। उनसे आग्रह है वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें। कांग्रेस के लिए छोड़ दें। रविवार को पूर्णिया में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भी पप्पू यादव नहीं पहुंचे थे।