Hindustanmailnews

सुदामा नगर पहुंची मंदिर भ्रमण प्रभातफेरी…

इंदौर। अंतमुर्खी मुनि पूज्य सागर महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, सामाजिक संसद (कीर्ति स्तंभ), महावीर ट्रस्ट की भगवान आदिनाथ से लेकर भगवान महावीर जयंती तक मंदिर भ्रमण प्रभात फेरी 11 वें दिन सुदामा नगर पहुंची। प्रभात फेरी में भगवान को पलाकी में विराजमान श्रावक लेकर चल रहे साथ में अंतमुर्खी मुनि पूज्य सागर महाराज ,श्रावक – श्राविक कलश ध्वज लेकर चल रहे थे। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटौदी द्वारा ध्वज फहराया गया। अंतमुर्खी मुनि पूज्य सागर महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों को धार्मिक आयोजनों में लाया जाता है तो उनके विचार, सोच बदलती है वह संस्कार आदि से जुड़तें हैं । आज हमें इस ओर कदम बढ़ाना होगा तभी हम अपने जैन समाज का इतिहास सुरक्षित रख पाएंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights