भाजपा पार्षद और महापौर परिषद सदस्य मनीष मामा ने अवैध चावल की कालाबाजारी में शामिल माफियाओं को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है।
एमआईसी सदस्य ने बाणगंगा थाने पहुंचे और पुलिसकर्मी अमित रघुवंशी और योगेश यादव का पुष्प माला और मिठाई खिलाकर सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि राशन के सरकारी चावल की कालाबाजारी के आरोप में शकील मोहम्मद, जमील मोहम्मद, नियाज और अनवर को पकड़ा गया है। इन आरोपियों की लोडिंग रिक्शा से 4 क्विंटल अवैध चावल जब्त किया गया था। इस कार्रवाई में खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर राहुल शर्मा और अंकुर गुप्ता भी मौजूद थे।