सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर हादसे पर पड़ी। उन्होंने फौरन अपने काफिले को रोक दिया। घायलों की मदद के लिए पहुंच गए। सीएम के काफिले के साथ चल रही एंबुलेंस से घायलों को पन्ना अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच खुद सूबे के मुखिया सड़क पर काफी देर तक खड़े रहे और उनका काफिला भी ठहर गया।
हादसा सिमरिया मार्ग पर हुआ, जहां एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों में से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए पन्ना के अस्पताल ले जाया गया है। सीएम ने ७ पर लिखा कि मैंने अपने कारकेड से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल और मिनी ट्रक में हुई टक्कर के हादसे में कुछ लोगों को घायल देखा। मैंने तत्काल कारकेड रुकवाकर अपने साथ चल रही एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।