प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में लसूडिया पुलिस ने कुख्यात भू-माफिया अरुण डागरिया, अतुल सुराना और महेंद्र जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एफआईआर 90 एकड़ में फैली प्रिंसेस एस्टेट को लेकर हुई। इस कॉलोनी के प्लॉटधारकों की शिकायत पर पहले भी तीनों के खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं। डीसीपी (जोन-2) अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि एमआर -11 पर प्रिंसेस स्टेट कॉलोनी है। जहां आम लोगों को कॉलोनी के प्लाट बेच कर उनसे प्लॉट की धनराशि प्राप्त की गयी थी लेकिन प्लॉटधारकों को प्लॉट का पेजेशन नहीं दिया गया। शिकायतकर्ताओं की शिकायत की जांच एसीपी (विजयनगर) कृष्ण लालचंदानी के निर्देशन में हुई। पता चला फैनी कंस्ट्रक्शन और वीटेक मार्कोन प्रायवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बना कर एमआर-11 पर प्रिंसेस स्टेट कॉलोनी काटी गई। फैनी कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर अरुण डागरिया और महेन्द्र जैन के साथ वीटेक मार्कोन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर अतुल सुराना ने 24 से अधिक व्यक्तियों से पैसा लेकर अविकसित कॉलोनी के प्लॉट बेचे। 1998 से आज तक उनको कब्जा नहीं दिया। आरोपियों ने भूमि पर प्लॉट दिखाकर बेचे। 24 आवेदनों की जांच के बाद लसूडिया में धोखाधड़ी की धाराओंके तहत केस (443/2024) दर्ज किया गया।