Hindustanmailnews

बगैर जानकारी के बंद कर दिया रास्ता… परेशान होते रहे राहगीर

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
कमला पार्क से होकर वीआईपी चौराहा से पुराने भोपाल की तरफ जाने वाला रास्ता कल सुबह बगैर पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया। सोमवारा में माता मंदिर के पास भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के राजनीतिक कार्यक्रम के चलते यहां से दो पहिया वाहन तक को जाने की अनुमति नहीं थी। ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 10 बजे से ही एक तरफ के रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी थी।
हमीदिया अस्पताल की ओर जाने वालों को करीब 5 किलोमीटर से अधिक का चक्कर लगाना पड़ा। रोज करीब 400 वाहन हमीदिया अस्पताल आते हैं। इसी तरह सोमवारा से लेकर पीर गेट, चौक बाजार से कमला पार्क के रास्ते नए भोपाल की तरफ आने वाले वाहन चालकों को भी 4 से 5 किमी तक घूमकर जाना पड़ा। करीब डेढ़ बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी 3 बजे तक ट्रैफिक रेंगता रहा।
रेंगते रहीं गाड़ियां… आगे गए तो रोक दी गईं चारपहिया – कोहेफिजा थाना तरफ से भी बंद वीआईपी तिराहे से डायवर्सन के कारण हमीदिया अस्पताल जाने के लिए वाहन चालकों को वीआईपी रोड से करबला होकर जाना पड़ा। यहां से कोहेफिजा थाने पर आने पर पता चला कि चार पहिया वाहन के लिए बंद है। ऐसे में उन्हें फिर भोपाल गेट, बाबे अली मैदान से शाहजहांनाबाद थाने के पहले एलबीएस अस्पताल से घूमकर हमीदिया जाना पड़ा। इसी तरह हमीदिया से आने वालों को भी इसी रास्ते से वापस जाना पड़ा। सोमवारा से रैली निकालने से कलेक्टोरेट तक फिर ट्रैफिक प्रभावित रहा। दोपहर ढाई बजे तक वाहन रेंगते हुए ही चले। ट्रैफिक 3 बजे के बाद सामान्य हो पाया।
ये रास्ते रहे बंद
ल्ल वीआईपी तिराहे से हमीदिया जाने वाला रास्ता
ल्ल बिजली आॅफिस से हमीदिया जाने वाला रास्ता
ल्ल स्टेट बैंक चौराहा से सोमवारा तक जाने वाला रास्ता
ल्ल चौक बाजार से सोमवारा की आने वाला रास्ता।
दी जाएगी ट्रैफिक पुलिस को हिदायत – पहले से तय कार्यक्रम के लिए रास्ते बंद किए जाने पर लोगों तक इसकी सूचना दी जाना चाहिए। ट्रैफिक पुलिस को हिदायत दी जाएगी कि आगे से जानकारी लोगों तक पहुंचाएं।
ल्ल हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर भोपाल

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights