Hindustanmailnews

फिर तेवर दिखाने लगा मौसम… गर्मी ने किया हलकान

ओले-बारिश और आंधी का दौर थमने के बाद मध्यप्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। इससे प्रदेश में टेम्प्रेचर फिर से 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
मंगलवार को उज्जैन, नौगांव, खजुराहो, धार समेत 12 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। धार सबसे गर्म रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 41.6 डिग्री पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया- 2 दिन ऐसी ही गर्मी रहेगी। 19 अप्रैल से फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इससे पहले मंगलवार को धार, गुना, नर्मदापुरम, रतलाम, मंडला, नौगांव, खंडवा, शाजापुर, रीवा, सतना और खजुराहो में पारा 40 से लेकर 41.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, दमोह, मलाजखंड, सागर, सीधी और उमरिया में पारा 39 डिग्री से ज्यादा रहा। ऐसा ही मौसम बुधवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने तेज गर्मी का असर रहने का अलर्ट जारी किया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights