Hindustanmailnews

पेट्रोल पंप के पास आग उठी लपटों से गाड़ी खाक

एमपी नगर में बड़ा हादसा टल गया। यहां पेट्रोल पंप के पास एक चलती वैन में अचानक आग लग गई। आग जलती देखकर पंप के कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए वैन की ओर दौड़ लगा दी, जिसके बाद कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के मुताबिक वैन की वायरिंग में शॉर्टसर्किट होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से वैन की सीटें और अंदर का हिस्सा जल गया है। एमपी नगर जोन-2 में प्रगति पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। वैन जोन-2 की ओर जा रही थी, तभी उसमें से धुआं उठता नजर आया, जिसके बाद ड्राइवर ने वैन से उतरकर अपनी जान बचाई। देखते-ही-देखते वैन के अंदर के हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं। आग उठती देखकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने वैन की ओर दौड़ लगाई। पंप पर मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से कर्मचारियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। मौके पर वहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

आॅटोमोबाइल एक्सपर्ट अमन भारद्वाज ने बताया कि गर्मी में कार में आग लगने का सबसे बड़ा कारण शॉर्टसर्किट से होता है। गर्मी से ठीक पहले कार की सर्विसिंग कराएं और पूरी वायरिंग चेक करा लें। कूलेंट की मात्रा को भी चेक करना चाहिए। बैटरी की स्थिति भी देखी जाना चाहिए। लंबी यात्रा के दौरान कार को कुछ किलोमीटर चलाने के बाद थोड़ी देर रोकना चाहिए और टायर प्रेशर भी सही रखना चाहिए। कभी भी कार में परफ्यूम या अन्य प्रकार के स्प्रे नहीं रखना चाहिए। ज्यादा एसेसरीज के कारण भी कार में आग लगने का खतरा रहता है। एसेसरीज लगाने के समय कई बार तार को काटना पड़ता है, जिससे भी शॉर्टसर्किट होने के बाद आग लगने का खतरा बढ़ता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights