शाहपुरा स्थित होटल ‘के स्क्वायर’ के रूम में निगरानीशुदा बदमाश ने नशे में हुए विवाद के बाद एक युवती की हत्या कर दी गई। युवती को बदमाश ने रूम में बुलाया था। वह पिछले तीन दिन से होटल में अकेला ठहरा हुआ था। रूम से शराब के साथ थिनर की बोतल भी पुलिस को मिली है। युवती के आधार कार्ड से उसके फरीदाबाद (हरियाणा) के होने का पता चला है, लेकिन अब तक उस पते पर युवती के निवास होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शाहपुरा पुलिस के मुताबिक होटल के कर्मचारी ने सूचना दी थी कि होटल में ठहरी युवती की मौत हो गई है। युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी 26 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। शाम 7:30 बजे उसने होटल में चेक इन किया था। पुलिस ने जब फरीदाबाद के पते पर युवती के संबंध में जानकारी पता की तो उक्त पते के निवास की पुष्टि नहीं हो सकी।
युवती के प्राइवेट पार्ट में थे चोट के निशान -0होटल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि युवक-युवती के बीच विवाद हुआ था। कर्मचारियों ने आवाजें भी सुनी थीं। रूम में पिछले तीन दिन से ठहरा रितुल पांडेय अचानक घबराता हुआ कमरे से बाहर निकला और चला गया। जाते समय उसने ही एक कर्मचारी को कमरा चेक करने जाने के लिए बोला था। इसके बाद युवती का शव देखा गया था।
आरोपी पर पूर्व से हैं प्रकरण दर्ज
युवती जिस कमरे में ठहरी थी, वहां भोपाल के कोलार का निगरानीशुदा बदमाश रितुल पांडेय तीन दिन से रुका था। उसके खिलाफ 6 अपराध दर्ज हैं। पूर्व में वह जिलाबदर भी रह चुका है। रितुल ने होटल के कर्मचारी सागर से युवती बुलाने की बात की थी। सागर ने कुणाल नामक अपने दोस्त को कॉल किया था। इसके बाद कुणाल युवती को होटल छोड़कर गया था। इसमें एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने कुणाल और युवती को भी हिरासत में लिया है।
नशे में विवाद होना आया सामने
पुलिस ने रितुल पांडेय को हिरासत में लिया है। उसका कहना है कि नशे में किसी बात पर विवाद हुआ था। इस मामले में होटल के कर्मचारी सागर, उसके दोस्त कुणाल और एक अन्य युवती को भी आरोपी बनाया जाएगा।
ल्ल प्रियंका शुक्ला, डीसीपी जोन-01