जबलपुर में 8 साल की बच्ची का शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने शराब दुकान भी बंद करवा दी। परिजन का आरोप है कि शराबी ने रेप के बाद उसे मारा है। गांव में ऐहतियातन पुलिस बल भी तैनात है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।
मां का रो-रोकर बुरा हाल – बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का आरोप है कि मंगलवार शाम को बच्ची घर से निकली थी। आंगन से ही उसे कोई उठा ले गया। घर के पास नशे में धुत्त होकर कई लोग घूम रहे थे। अगर पता होता कि बच्ची के साथ घटना हो सकती है तो उसे जाने ही नहीं देती। अगर शराब दुकान यहां से नहीं हटी तो दुकान में आग लगा देंगे। आज मेरी बच्ची के साथ ऐसा हुआ है। कल किसी और की बच्ची शिकार हो सकती है।
गांव में रहने वाली सुशीलाबाई का कहना है कि बच्ची के लापता होते ही करीब 15 से 20 लोग उसे तलाश रहे थे। कुछ लोग तालाब पर भी गए थे, लेकिन वहां बच्ची नहीं थी। रात में अचानक ही बच्ची का शव तालाब में मिला। इसका मतलब है कि किसी ने बच्ची के साथ गलत काम करके उसकी हत्या की। फिर शव तालाब में फेंक दिया। आरोप है कि बच्ची की हत्या कर शव छिपाकर रखा गया। रात में शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से तालाब में फेंक दिया गया।
शराबियों का जमावड़ा
गांववालों का कहना है कि जलगांव में शराब दुकान खोलते समय भी विरोध किया गया था, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। शराब दुकान के पास ग्राम पंचायत भवन है। सुबह से ही यहां शराबियों का जमावड़ा रहता है। इस कारण महिलाएं शासन की योजनाओं की जानकारी लेने भी नहीं जा पातीं। यही नहीं, शराब दुकान के पास आंगनवाड़ी में भी असामाजिक तत्वों की भीड़ रहती है। यह बच्ची भी रोजाना आंगनवाड़ी जाती थी।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार…
गांव में पनागर और आधारताल थाना पुलिस तैनात है। पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुरसिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे। गांव के लोग शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की है, जिसकी जांच की जा रही है।