Hindustanmailnews

केंंद्र में जब कांग्रेस सरकार थी, तब किसानों को मिलते थे 10 आरी तक के अफीम पट्टे

मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व सांसद सुधीर गुप्ता के बयान पर जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता ने तरूण बाहेती पलटवार किया है। बाहेती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीमच की सुविधा और सौगाते छीनने वाले और विपक्ष पर अनर्गल बयानबाजी करने से पहले अपने कार्यकाल का हिसाब दे । केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी,तब किसानों को 10 आरी तक के अफीम पट्टे मिलते थे। भाजपा सरकार ने सीपीएस पद्धति से अफीम खेती का फामूर्ला लागूकर अफीम पट्टों का क्षेत्रफल मात्र 5 आरी कर दिया। इधर किसानों के फर्जी एनडीपीएस एक्ट के केस बनाने के मामले लगातार उठ रहे हैं और आप चुप्पी साधे हुए हो।
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी व सांसद सुधीर गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को दिए बयान में कहा, कि क्या दिलीपसिंह गुर्जर घर से अफीम के पट्टे देंगे या फिर दिग्विजयसिंह की अटैची से निकलेंगे। सांसद गुप्ता के इस बयान को उनकी बौखलाहट बताते हुए कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता अपने पद की मयार्दा तक भूल गए हैं ।
जिस पर बाहेती ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुधीर गुप्ता जिस झूठे विकास के नाम पर वह चुनाव लड़ रहे हैं क्या यह विकास भी उन्होंने अपने घर से किया था ? सुधीर गुप्ता बताए कि जिन अफीम पट्टो को देने का वह वादा कर रहे है वे उन्हें किसकी अटेची से निकाला है। बाहेती ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि जनता के वोट की ताकत से ही बनता हैं और सरकार जनता के पैसों से ही कोई विकास कार्य या सुविधाए देती है। सुधीर गुप्ता को भी जनता ने दो बार सांसद बनाया लेकिन उनका अहंकार इतना ज्यादा हो गया है कि वे हल्के स्तर की बयानबाजी पर उतर आए है। बाहेती ने कहा कि पर प्रचार के दौरान जनता उनसे सवाल पूछ रही है कि अपने 10 वर्षीय कार्यकाल में आपने क्या किया तो वह खुद की कोई उपलब्धि नहीं बता विपक्षी उम्मीदवार की आलोचना करने में लगे हैं। बाहेती ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार पहले इस बात का जवाब दे कि उन्होंने नीमच जिले को क्या दिया, सुधीर गुप्ता का नीमच के प्रति हमेशा भेदभाव व्यवहार रहा है। सांसद बनने के बाद बीते 10 सालों में सुधीर गुप्ता ने नीमच को सुविधा या सौगाते दिलाने के बजाए छीनने का काम किया है। बाहेती ने कहा टैंकर बांटना एवं प्रतीक्षालय बनाना ही सिर्फ विकास ही नहीं कहा जा सकता।
बाहेती ने कहा कि सांसद ने तो नीमच में मेडिकल कॉलेज की सौगात के नाम पर कह दिया था कि नीमच लेट हो चुका है, ये नीमच के पत्रकारों और जनता की आवाज का कमाल था कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने नीमच के मेडिकल कॉलेज की मांग को प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा, जिसके बाद नीमच को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली। कांग्रेस नेता ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता नीमच में कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को वापस आरंभ नहीं करा पाए। कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच को कुछ दिया नहीं, सिर्फ छीनने का काम किया। 10 साल के संसदीय कार्यकाल में सुधीर गुप्ता नीमच को ऐसा कोई बड़ा उद्योग नहीं स्थापित कराया, जिससे नीमच जिले की जनता को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights