छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा वाले बंगले पर सोमवार को पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर कमनलाथ के पीए आरके मिगलानी और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गइ्र है। आरोप है कि दोनों ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल की। इसी शिकायत पर कार्रवाइ्र हुई है। इससे पहले पांढुर्णा विधायक के घर भी साहु की शिकायत पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की थी। शिकारपुर में कमलनाथ का बंगला है। पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर ऐसे अचानक पुलिस टीम के पहुंचने से सनसनी मच गई है। दरअसल यहां से बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी ने उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। इसकी शिकायत बंटी साहू ने पुलिस से भी की थी। इसी मामले में पुलिस मिगलानी से पूछताछ के लिए कमलनाथ के बंगले पर गई है। मामले में एक पत्रकार का नाम भी आया है।