Hindustanmailnews

कई सालों से युवतियों को कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने किया खुलासा

इंग्लिश कोचिंग के नाम पर एक शख्स का ऐसा घिनौना राज उजागर हुआ है जिसमें अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। अस्सीफीट रोड पर विजन नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले कथित शिक्षक ने अपने पेशे ही नहीं मानवता को •ाी शर्मसार किया है।
उसने अपनी कोचिंग में पढ़ने व पढ़ाने तथा डांस क्लास में आने वाली एक दर्जन से भी ज्यादा महिलाओं और युवतियों को 14 सालों में अपने झांसे में फंसाया। उनके साथ स्पाई कैमरा के अश्लील वीडियो बनाए और फिर उन्हें ब्लेकमेल करके रुपए •ाी ऐंठता रहा। अब जाकर उसके इन घिनौने का राज का पदार्फाश हुआ है, जिसमें केवल उसके मोबाइल में करीब 500 वीडियो मिले हैं। जबकि पैन ड्राइव, मेमोरी कार्ड में छुपे वीडियो अलग है।
इस तरह स्पाई कैम से
बनाथा था वीडियो
एसपी लोढ़ा ने बताया कि आरोपी लैपटाप में गूगल मीट या वीडियो रिकार्डिंग कैमरा आन करके, आगे गाने, पिक्चर आदि लगा देता था। कमरे में उसके साथ मौजूद महिला या युवती को भनक ही नहीं लगती थी कि उसका वीडियो बन रहा है। कई सारे वीडियो बनाने के बाद आरोपी उनसे वीडियो वायरल करने और परिवार को वीडियो दिखाने की बात कहकर चुप रहने को •ाी मजबूर रखता था और रुपए भी ऐंठना लगा था। एक पीड़िता से उसने करीब साढ़े पांच लाख रुपए तक ऐंठ लिए।
आरोपी के कब्जे से मिले
चौंकाने वाले सामान
एसपी ने बताया कि इन्हें में से पीड़ित महिला के आगे आने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। आरोपी की निशानेदेही पर जब कोचिंग क्लास के पीछे के कमरे की तलाश की गई तो 10 मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, शराब की बोतले, महिलाओं के कई अंतरवस्त्र, अन्य कपड़े और सामान भी जप्त किए गए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करके पीआर मांगा जा रहा है, ताकि इस गंभीर अपराध के बारे में और भी तथ्य सामने आ सकें। गिरफ्तारी में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया, देवीलाल पाटीदार, अर्चना बाथरी, रोशन, संदीप, पवन जाट, पूजा चौहान, नवीन टाक, संजय, राजूलाल की योगदान रहा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights