Hindustanmailnews

अब भारत सरकार के निशाने पर एमडीएच-एवरेस्ट मसाले

चीन और सिंगापुर में भारतीय मसाला कंपनी के कुछ मसालों पर न सिर्फ प्रतिबंध लगा, बल्कि बाजार से इन्हें वापस करने के आदेश दिए हैं। इस प्रतिबंध के बाद भारत सरकार ने इन एवरेस्ट और एडीएच मसालों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी कंपनियों के मसाले भी जांचे जाएंगे।
सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग की भारतीय कंपनी के मसालों पर कार्रवाई के बाद भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (ऋउउक) ने सभी ब्रांड के मसालों के नमूने लेना शुरू कर दिए हैं। मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एमडीएच और एवरेस्ट के नमूने ले रहे हैं, ताकि यह जांचा जा सके कि वे एफएसएसएआई मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं? एफएसएसएआई निर्यातित मसालों की गुणवत्ता को नियंत्रित नहीं करता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights