Hindustanmailnews

हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद अब इंदौर की पटाखा फैक्ट्री में धमका….कई मजदूर झुलझे…..अवैध रूप से बना रहे थे रस्सी बम

हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद अब इंदौर की पटाखा फैक्ट्री में धमका….कई मजदूर झुलझे…..अवैध रूप से बना रहे थे रस्सी बम

इंदौर – हरदा में हुए भीषण हादसे की आग अभी ठंडी भी नही हुई है और प्रशासन के नियमो को ताक पर रखकर अवेध रूप से रस्सी बम बना रहे इंदौर की एक फैक्टरी में एक के बाद एक कई धमाके हुए जिसमे कई मजदूर चपेट में आए है । घटना महू के समीप आंबा चंदन गांव की है । यह अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में आग लगी गई । हरदा में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने फ़ैक्ट्री की अनुमति पहले रद्द कर रखी थी उसके बाद भी बिना अनुमति से मजदूर पटाखे बना रहे थे । घायलों को अलग अलग अस्पताल पहुंचाया गया है । वही फायर की टीम भी मौके पर पहुंची है ।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights