Hindustanmailnews

राहुल राज में लाड़ली बहना को मिलेंगे सालाना एक लाख

कांग्रेस पार्टी ने आज (शुक्रवार) लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। मेनिफेस्टो 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है। कांग्रेस ने वादा किया कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनती है ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। जाति जनगणना, एमएसपी को कानूनी दर्जा, मनरेगा मजदूरी 400 रुपए, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने और पीएमएलए कानून में बदलाव भी घोषणा-पत्र में शामिल हैं।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा-पत्र जारी किया। घोषणा-पत्र जारी होने के पहले कांग्रेस ने घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता अगले कुछ हफ्तों तक पूरे भारत में 8 करोड़ परिवारों को ये गारंटी कार्ड बांटेंगे, जिन्हें 14 अलग-अलग भाषाओं में छापा गया है। हर गारंटी कार्ड में खरगे और राहुल की ओर से घोषित किए गए 5 न्याय और 25 गारंटी की जानकारी दी गई है। कांग्रेस के अनुसार… उसका घोषणा-पत्र पार्टी के पांच न्याय ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ पर आधारित है। पार्टी ने जिन पांच गारंटी की बात की है, उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपए देने का वादा शामिल है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights