Hindustanmailnews

मोहन से बोले मोदी ‘थैंक्यू’

हिन्दुस्तान मेल, नर्मदापुरम। जनसभा के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ‘थैंक्यू’ कहकर की। उन्होंने कहा कि मैं आपका आभारी हूं। इस पर डॉ. यादव ने हाथ जोड़कर उनका सम्मान स्वीकार किया।
बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले नर्मदापुरम पहुंचे थे। चूंकि पीएम को दूसरे राज्यों में जाना था। इसीलिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शेड्यूल में से अपना भाषण हटा दिया। सिर्फ पीएम का भाषण रखा। डॉ. यादव की समय को समझने की इस अदा ने पीएम का दिल जीत लिया। अपना भाषणा प्रारंभ करते ही बोले मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। क्योंकि मुझे आगे जल्दी पहुंचना है। कर्नाटका, केरल। एक लम्बी यात्रा है। ढेर सारे कार्यक्रम है। तो उन्होंने अपना भाषण भी छोड़ दिया। मुझे बोलने के लिए निमंत्रित कर दिया।
मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। मप्र में पहले चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री का यह तीसरा कार्यक्रम था। इससे पहले बालाघाट में सभा और जबलपुर में रोड शो कर चुके थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights