भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर लंबे समय से पार्किंग के चलते यहां आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। कई बार अव्यवस्थित पार्किंग के चलते स्टेशन परिसर के अंदर ही जाम की स्थिति बनती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है। अमृत भारत योजना के तहत इसका निर्माण किया जा रहा है।
मनमर्जी से खड़ी कर
देते हैं गाड़ियां
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यहां फरवरी महीने से पार्किंग ठेकेदार नहीं है। इसके चलते फ्री स्पेस में लोग गाड़ियां पार्क कर रहे हैं। यहां अभी फिलहाल पार्किंग नि:शुल्क है। इसके कारण लोग यहां कहीं भी वाहन पार्क कर देते हैं, जिसके चलते कई बार जाम की स्थिति बनती है। पार्किंग बनने के बाद लोगों को फायदा होगा। बताया जा रहा है कि यह पार्किंग अगस्त से सितंबर तक बन जाएगी।
अमृत भारत योजना
के तहत कार्य
रेलवे अधिकारियों के अनुसार नई मल्टी लेवल पार्किंग में 400 से अधिक टू और फोर व्हीलर वाहन खड़े हो सकेंगे। इससे जहां एक तरफ बाहर का स्पेस भी रेलवे के लिए फ्री हो जाएगा। दूसरी तरफ यहां पार्किंग व्यवस्थित हो जाएगी। भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि कई तरह के निर्माण कार्य अमृत भारत योजना के तहत किए जा रहे हैं, जिसमें मल्टी लेवल पार्किंग भी शामिल है।