रीवा, एजेंसी। चुनाव खर्च के विवरण में कमियां मिलने पर रीवा कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी प्रतिभा पााल ने भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को नोटिस थमा दिया। नोटिस के अनुसार चार वाहनों का व्यय लेखा तथा मऊगंज, देवतालाब एवं गुढ़ चुनाव कार्यालयों का खर्च नहीं बताया गया। इसी तरह 13 अप्रैल को सिरमौर में आयोजित सभा, देवतालाब में आयोजित रैली और सभा में हुए खर्च और बताए खर्च में 2 लाख 23 हजार 547 रुपए का अंतर पाया गया। नामांकन दिनांक से 16 अप्रैल की स्थिति में प्रस्तुत किए गए व्यय लेखे में भी अंतर पाया गया है।