इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलान और गुना समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर संभाग में पानी गिरा है। इंदौर मौसम केंद्र में 0.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई। वहीं रीगल केंद्र पर शाम 7.45 से रात 8.30 बजे तक 23 मिमी (एक इंच) वर्षा दर्ज हुई। दिनभर चली बादलों की लुकाछुपी चली। शाम होते ही मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ अचानक बरसात शुरू हो गई। ओले गिरने लगे। बिजली चमकती रही। बादल ऐसे गरजे जैसे भादौ का महीना हो।
खरीदे गए गेहूं को सुरक्षित रखें- सीएम
डॉक्टर मोहन यादव ने आदेश जारी किया है कि जहां पर गेहूं की खरीदी की जा रही है वहां पर गेहूं को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए, ताकि बे-मौसम बारिश की वजह से होने वाले नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि 80% गेहूं तो सुरक्षित स्थानों पर पहुंच चुका है।