Hindustanmailnews

ठेके पर चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार, मास्टर माइंड फरार

राऊ और राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने ऐसे बदमाशों को पकड़ा है, जो ठेका लेकर चोरी करते थे। आरोपियों से दो कार, सोने-चांदी के आभूषण व एक महंगी बाइक बरामद की है। गिरोह का मास्टर माइंड मुंबई का अजहर उर्फ समीर है, जो पूरे देश में चोरी करता है। उस पर 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक 14 फरवरी को राऊ थाना क्षेत्र स्थित हसनजी नगर में कारोबारी कजिन भाई के सूने घर में चोरी हुई थी। धार्मिक यात्रा पर इराक गए कजिन भाई के घर से बदमाश सोने-चांदी के आभूषणों के साथ कार भी चुरा कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज से छानबीन करने पर पुलिस को पता चला आरोपित कार डेली कालेज के आसपास छोड़ कर चले गए हैं।
राजेंद्र नगर, मल्हारगंज और तेजाजी नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच की तो पता चला बदमाशों ने कजिन भाई के घर से चुराई कार से कई जगह वारदात की है। टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों सुनील पटेल निवासी रेवाड़ी बरोठा जिला देवास और दीपक कुमावत निवासी मावता पिपलोदा जिला रतलाम को पकड़ा। दोनों आरोपी फिलहाल श्रीजी वैली (कनाड़िया) में रहते है।
पूछताछ में बताया चोरी में मास्टर माइंड मुंबई का अजहर उर्फ समीर पुत्र शमसू शेख है। उसने 30 प्रतिशत कमीशन देकर चोरी करवाई है। समीर के विरुद्ध जूनी इंदौर, राजेंद्र नगर, सदर बाजार, द्वारकापुरी सहित उदयपुर (राजस्थान) में भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights