हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
लोकसभा चुनाव में इंदौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम के खिलाफ आचार संहिता उलंघन की शिकायत हुई है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व नगर संयोजक पंकज वाधवानी ने यह शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि 17 अप्रैल 2024 को इंदौर में प्रसारित होने वाले रेडियो चैनल में एक विज्ञापन प्रसारित किया गया है।
इसमें बताया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम वह हैं जो घर-घर पानी पहुंचाते हैं। ये वे हैं जो हर जगह टैंकर पहुंचाते हैं जबकि नागरिकों के यहां तो नगर निगम द्वारा नर्मदा जल वितरण व्यवस्था के तहत पानी पहुंचाया जाता है। इसका बकायादा आमजन बिल भी भरते है। इस विज्ञापन में ऐसा दशार्या गया है जैसे इंदौर के घर-घर में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा जल वितरण व्यवस्था की गई है और जहां जल वितरण नहीं हो पाता है वहां उनके द्वारा टैंकर पहुंचाए जाते हैं। शिकायत में कहा है कि हो सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने कुछ स्थानों पर पानी पहुंचाया हो या टैंकर की व्यवस्था की हो, लेकिन विज्ञापन इस प्रकार से प्रसारित किया गया है जिससे आभास होता है कि प्रत्येक इंदौरवासी और इंदौर का मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा वितरित किए जा रहे जल से अपनी प्यास बुझा रहा है। शिकायत में कहा है कि यह विज्ञापन गलत तथ्यों पर प्रसारित किया गया है जो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का उलंघन है।