Hindustanmailnews

कांग्रेस ने संगठन और प्रकोष्ठ अध्यक्षों से कहा- काम में जुट जाएं…

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
कांग्रेस की भी चुनावी तैयारी जोर पकड़ने लगी है। चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आयोजित बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के साथ दायित्व सौंपे गए।
युवा कांग्रेस को प्रमुख बाजार एवं चौराहे पर युवाओं से संपर्क करना, महिला कांग्रेस को घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क करना, सेवादल को हाट बाजार एवं बस्तियों में संपर्क करना, एनएसयूआई को छात्रों के कैंपस में जाकर छात्रों से संपर्क करना, इंटक को मजदूरों के पास जाकर संपर्क करना, सद्भावना प्रकोष्ठ को सभी धर्म समाज के लोगों से मिलकर संपर्क करना, व्यापारी प्रकोष्ठ को व्यापार बाजार मार्केट में जाकर जनसंपर्क करना, कोमी एकता प्रकोष्ठ की सभी धर्म की बैठक आयोजित करना, आईटी सेल को सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की जन नीतियों को जनता तक पहुंचाना, चिकित्सा प्रकोष्ठ को सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क करना, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ को अनुसूचित जाति वर्ग में जाकर संपर्क करना, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को पिछड़ा वर्ग से संपर्क करना, बेरोजगार प्रकोष्ठ को पीएम मोदी के झूठे रोजगार देने के वादे से युवाओं को अवगत कराना, परिवहन प्रकोष्ठ को सभी वाहन चालकों से संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करने का दायित्व दिया गया है।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, मध्यप्रदेश विधि कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जय हार्डिया, महेंद्र रघुवंशी, अनिल यादव, रीता डांगरे, किरण जिरेती, शकुंतला बड़े, साधना भंडारी, जौहर मानपुरवाला, विवेक खंडेलवाल, मुकेश ठाकुर, लक्ष्मी नारायण पाठक सहित अन्य नेता मौजूद थे। बैठक का संचालन देवेंद्र सिंह यादव ने किया।
मृत व्यापारी के बच्चों को 12 तक शिक्षा और एक-एक सदस्या को देंगे रोजगार- बम
इंदौर। इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम ने दो व्यापारी परिवारों के लिए सहायता की घोषणा की है। इन दोनों व्यापारियों का पिछले दिनों वाहन दुर्घटना में निधन हो गया था। आज इनका उठावना था। उठावने में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम भी पहुंचे । वहां पर इस बात की जानकारी लगी की इस घटना में मृत दो व्यक्ति संतोष जैन निवासी कमाठीपुरा और सचिन जैन निवासी स्मृति नगर के परिवार की स्थिति बहुत खराब है । इसके बाद बम ने ऐलान किया कि आर्थिक रूप से कमजोर दोनों परिवारों के एक-एक बच्चे को नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा दिलाई जाएगी । इस शिक्षा का खर्च उनके द्वारा उठाया जाएगा। इसके साथ ही इन दोनों परिवारों का मेडिक्लेम कराया जाएगा ताकि बीमारी की किसी भी स्थिति में परिवार को किसी की तरफ देखना नहीं पड़े।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights