Hindustanmailnews

आधे घंटे की बारिश से खुली बिजली व्यवस्था की पोल…अंधकार में डूबा आधा शहर…आधे घंटे की बारिश से खुली बिजली व्यवस्था की पोल…

शुक्रवार को आधे घंटे से कम हुई वर्षा से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की पोल भी खुल गई। पूर्वी क्षेत्र महालक्ष्मी नगर, सत्यसाईं, बंगाली चौराहा, स्कीम 140 और रिंग रोड-एबी रोड, बायपास से सटे क्षेत्रों में आपूर्ति ठप ही हो गई। यहां 33 केवी लाइन बंद हो गई। पश्चिमी शहर की छत्रीबाग, बियाबानी, राजमोहल्ला, छत्रीपुरा, लोधीपुरा, वैशाली नगर सहित अधिकांश हिस्सों में 15 मिनट से लेकर आधे घंटे के लिए बिजली गुल हुई। उपभोक्ता शिकायत के लिए फोन लगाते रहे लेकिन जिम्मेदारों ने फोन ही नहीं उठाए।
जलजमाव से बढ़ी परेशानी
शहर में इन दिनों कई स्थानों पर सड़क की खुदाई की गई है, वहां वाहन चालक परेशान होते नजर आए। रेडिसन से लवकुश चौराहे तक मेट्रो का काम होने के कारण कई जगह रूट डायवर्ट हैं। बारिश महज 30 मिनट हुई, लेकिन इतनी देर में ही सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। पलासिया, रीगल से लेकर कलेक्टर आॅफिस, माणिकबाग रोड, महूनाका, राजीव प्रतिमा सहित कई चौराहों और सड़कों पर लबालब पानी जमा हो गया। जलजमाव के चलते यातायात जाम हो गया।

बायपास पर थम गए वाहनों के पहिए-
बायपास पर शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच डराने वाला मंजर था। हवा, बारिश और ओले के कारण वाहन चालकों को सामने देखना मुश्किल हो रहा था। सभी ने गाड़ियां रोक दीं। बायपास किनारे टपरी, ढाबे, दुकानों के शेड उड़ गए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights