Hindustanmailnews

आज हैदराबाद के सामने आरसीबी

इंडियन प्रीमियर लीग का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को बंगलुरु में खेला जाएगा। आरसीबी इस वक्त खराब फॉर्म में चल रही है। आरसीबी ने छह में से अब तक पांच मुकाबले हार गई है। वहीं हैदराबाद पांच में से तीन मैच अपने जीत गई है। एसआरएच पिछले दो मैच जीतकर बंगलुरु पहुंची है। बंगलुरु लगातार चार मैच हारने के बाद अब वापसी हैदराबाद के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
दूसरी ओर हैदराबाद विनिंग मोमेंटम जारी रखना चाहेगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। गेंदबाजों के लिए यह मैदान जहन्नुम से कम नहीं है। गेंद बल्ले पर यहां अच्छे से आती है। मैदान भी काफी छोटा है, जिसके चलते चौकों-छक्कों की बारिश बंगलुरु में जमकर देखने को मिलती है। हालांकि स्पिनर्स को चिन्नास्वामी में थोड़ी मदद जरूर मिलती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का टारगेट भी कभी-कभी कम पड़ जाता है।
सनराइजर्स हैदराबाद- जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, वानिंदु हसरंगा।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ले, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights