अमृतसर। चंडीगढ़ के मोहाली स्टेडियम में चल रहे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स 11 के बीच चल रहे मैच के दौरान नीता अंबानी अचानक अमृतसर पहुंच गईं। यहां नीता अंबानी ने गोल्डन टेंपल का रुख किया और अपनी टीम के लिए दुआ मांगी। ये पहली बार नहीं है, बीते कढछ सीजन में भी चंडीगढ़ में मैच को बीच में छोड़ नीता अमृतसर पहुंच गई थी। नीता अंबानी जीन्स व वाइट टीशर्ट में पहुंची, वहीं उन्होंने अपना सिर ढंकने के लिए पिंक रंग की चुन्नी ले रखी थी। नीता अंबानी के आने की सूचना के बाद गोल्डन टेंपल टॉस्क फोर्स को भी अलर्ट किया गया। नीता अंबानी की पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा उन्हें टास्क फोर्स ने भी सुरक्षा मुहैया करवाई।