जिला प्रशासन के अमले द्वारा पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान दी गई चेतावनी के बाद भी अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं करने पर होटल, रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठान और बहुमंजिला इमारतों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जूनी इंदौर घनश्याम धनगर के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नवनीत प्लाजा बिल्डिंग एवं फॉर्चून ओरा बिल्डिंग सील किया गया। इन दोनों में विभिन्न प्रकार के कार्यालय ,शोरूम एवं दुकानों का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि फायर सेफ्टी उपकरण न होने पर कई भवनों को नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन नोटिस देने के उपरांत भी फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं की गई।