इंदौर। 29 साल बाद सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तर्ज पर स्कूल बस सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है।
इंदौर जिले के ग्यारह सीएम राइज स्कूलों के छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र से स्कूल बस सुविधा मिलने का दावा किया गया है। खास बात यह है कि छात्रों को बस सुविधा के लिए किसी प्राकार का शुल्क नहीं देना होगा अर्थात बस सुविधा फ्री रहेगी। हालांकि इस सुविधा के बदले बस संचालकों को सरकार भुगतान करेगी। इन स्कूलों में पढ़ने वाले 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों के लिए 100 बसें चलाई जाएगी। फिलहाल इन बसों का रूट तय किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार स्कूल के 2 किमी के दायरे से बाहर रहने वाले छात्र इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूल के प्राचार्यों से छात्रों की सूची रूट सहित जमा करने को कहा है। इंदौर शहर में सात और इंदौर ग्रामीण में चार सीएम राइज स्कूलों के लिए यह बस चलाई जाएंगी।
नहीं मिल रहे थे ट्रांसपोर्टर
सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए बस सुविधा प्रारंभ करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि बस सुविधा मुफ़्त है जिससे ट्रांसपोर्टरों के लिए यह बहुत लाभदायक नहीं हो सकता है। इसके लिए पूर्व में प्रयास किए गए थे।
इसके लिए कई बार टेंडर भी जारी किए गए थे लेकिन ट्रांसपोर्टर नहीं मिल सका था। अब निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सरकार 2050 रुपए प्रति सीट के हिसाब से सरकार ट्रांसपोर्टरों को भुगतान करेगी। बस 17, 25, 32 और 50 सीटर रहेगी, यह छात्रों की संख्या पर निर्भर करेगा। बस का ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर संबंधित ट्रांसपोर्टर को ही रखना होगा।
बुरहानपुर-बड़वानी में उपलब्ध है सुविधा
इंदौर संभाग के बुरहानपुर और बड़वानी में संचालित सीएम राइज स्कूलों में इस प्रकार की बस सुविधा को प्रारंभ कर दिया गया है। अब जून 2024 में प्रारंभ होने वाले नए सत्र में इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, नीमच-मंदसौर जिलों के सीएम राइस स्कूलों में बस सुविधा प्रारंभ करने की पूरी तैयारी है।