Hindustanmailnews

2500 वेरिफाइड फॉलोअर्स तो प्रीमियम सर्विस, 5000 वालों को प्रीमियम प्लस

नई दिल्ली, एजेंसी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिनके 2500 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, कंपनी उन्हें अब फ्री में प्रीमियम सर्विस देगी। जिनके 5000 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, उन्हें प्रीमियम प्लस की सुविधा मुफ्त मिलेगी। टेस्ला, स्पेस एक्स और के ओनर एलन मस्क ने इस बात का ऐलान किया है। के प्रीमियम सर्विस वाले यूजर्स को ऐड-फ्री, पोस्ट के लिए ज्यादा वर्ड लिमिट और पोस्ट को एडिट करने के साथ कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।
प्रीमियम प्लस सर्विस वाले यूजर्स को प्रीमियम की सभी सुविधाओं के अलावा कंपनी का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (अक) बेस्ड चैटबॉट ह्यग्रोकह्ण का एक्सेस मिलेगा। मस्क ने करीब एक हफ्ते पहले प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को भी ग्रोक का एक्सेस देने का ऐलान किया था।
पहले यह था चार्जेस- भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 650 रुपए थी। मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 900 रुपए था। प्रीमियम+ सर्विस के लिए हर महीने 1300 रुपए लगते थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights