Hindustanmailnews

हर साल की तरह इस साल भी व्यवस्था बदहालदेवगुराड़िया में लगा शिवरात्रि मेला, सड़क पर वाहनों का रैला

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
देवगुराड़िया प्राचीन महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर जो मेला लगा है उसके कारण नेमावर रोड की यातायात व्यवस्था प्रभावित नजर आ रही है। गुरुवार की रात से ही खुड़ैल की तरफ जाने वाले वाहनों को नायता मुंडला से सनावदिया होते हुए कंपेल-पिवड़ाय रोड से जोड़ा गया जिसकी वजह से सनावदिया, राजधरा, जामनिया खुर्द जैसे गांवों में जाम की स्थिति बनी रही। बायपास पर भी जाम लगा रहा। शुक्रवार की सुबह भी यही स्थिति रही।
शिवरात्रि के कारण नेमावर रोड का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ऐसे में डबल चौकी पहुंचने के दो ही रास्ते हैं। कनाडिया-सेमल्याचाऊ-खुडैल या फिर मुंडला नायता अंडर पास से सनावदिया- जमानिया खुर्द, राजधरा, पिवड़ाय, कम्पेल, पेड़मी और शिवनी होते हुए डबल चौकी। रास्ता थोड़ा लम्बा है लेकिन अच्छा है। हालांकि यहां सनावदिया, राजधरा, जामनिया खुर्द, कंपेल और पेड़मी में लोगों के घर सड़क तक बने हुए हैं। इसीलिए जब यातायात डायर्वट किया गया तो गांवों के साथ ही बायपास पर भी वाहन फसे रहे। जिन्ळें पुलिस ने मशक्कत के बाद निकाला।
शुक्रवार सुबह भी यही स्थित थी। मेले और मंदिर में जाने वालों के कारण डावर्शन बरकरार रहा। हालांकि इससे श्रृद्धालुओं को राहत मिली।
यातायात विशेषज्ञ और वरिष्ठ इंजीनियर अतुल सेठ इसे सरकारी लापरवाही मानते हैं। उनका कहना है कि शिवरात्रि पर मेला पहली बार नहीं लग रहा है। यह सालाना व्यवस्था है। इंदौर में पदस्थ अफसरों को न क्षेत्रीय पर्वों की जानकारी है। न ही धार्मिक स्थलों का महत्व पता है। सबकी नजरें सिर्फ खजराना और रणजीत हनुमान मंदिर पर है। हर साल समस्या आती है लेकिन उसे नोट नहीं किया जाता। इसीलिए यह भी सुनिश्चित नहीं हो पाता कि अगले साल दिक्कत नहीं आएगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights