सुदामा नगर में वायके शर्मा सर के सेक्टर डी-1744, राम मंदिर के पीछे स्थित घर के नीचे खड़ी एक्टिवा बीती रात अज्ञात चोर ले उड़ा। पत्रकार कीर्ति राणा का परिवार यहां भोजन करने आया था। बेटी तनु राणा ने अपनी गाड़ी मेनगेट के बाहर अन्य दो पहिया वाहनों के साथ पार्किंग में खड़ी की थी। रात 10.30 से 11 के बीच एक्टिवा वहां नहीं थी। आसपास तलाश करने के साथ ही जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो एक युवक गाड़ी स्टार्ट कर ले जाते हुए नजर आया। अन्नपूर्णा थाने में गाड़ी चोरी की जानकारी देने के साथ ही पुलिस को वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं।